scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: पंचायत 5 में फुलेरा में होगा धमाका! कितनी आगे बढ़ेगी सचिव जी की लव स्टोरी? रिंकी ने किया बड़ा खुलासा

मनोरंजन जगत की नवीनतम सुर्खियों में, वेब सीरीज 'पंचायत' की 'रिंकी' उर्फ सांविका ने आगामी सीजन 4 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि नए सीजन में दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा और 2025 में सीरीज को मिले अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं, उदयपुर में आयोजित 'मार्वलस मिसेज इंडिया 2025' के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी और अदिति गोवित्रिकर ने शिरकत की.