scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: 'मंगल लक्ष्मी' में अक्षत की जिद लाएगी मंगल और अदित को करीब, देखिए मनोरंजन जगत की खबरें

मनोरंजन जगत में मकर संक्रांति और लोहड़ी त्योहारों की धूम है. टीवी सीरियल 'घरवाली और पेड़वाली' के सेट पर पारस कलनावत, सीरत कपूर और प्रियंवदा कांत ने पतंगबाजी कर जश्न मनाया. वहीं, 'Main Hoon Saath Tere', 'Jaane Anjaane Hum Mile' और 'Mangal Lakshmi' जैसे कई अन्य धारावाहिकों के सेट पर भी कलाकारों ने त्योहार के विशेष सीक्वेंस शूट किए. दूसरी ओर, अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने लखनऊ में अपने शो 'महादेव एंड सन्स' की टीम के साथ मकर संक्रांति मनाई और शो का प्रमोशन किया. टीम ने लखनऊ के मशहूर व्यंजनों का लुत्फ उठाया और हजरतगंज में खरीदारी भी की. इसी बीच, नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के शादी के रिसेप्शन में सलमान खान, कृति सैनन और हिना खान जैसे बड़े सितारे नवविवाहित जोड़े को बधाई देने पहुंचे. यह मनोरंजन बुलेटिन टीवी सेट्स पर हो रहे जश्न और सितारों की निजी जिंदगी की झलकियां प्रस्तुत करता है.