गुड न्यूज़ टुडे के 'सास, बहू और बेटियां' शो में आज कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स और सितारों से मुलाकात की गई. कलर्स टीवी के 'मंगल लक्ष्मी' में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया, जहाँ कपिल के सहकर्मियों ने उसे राखी बांधी और मोनिषा ने कपिल को राखी बांधने से बचने के लिए बेहोश होने का नाटक किया. ज़ी टीवी के 'जाने अनजाने हम्मेले' में उन्नति ने भाइयों को राखी बांधी, लेकिन ध्रुव तलाक के कागज़ात लेकर आया, जिससे घर में हंगामा हुआ. ॉ