'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभीरा के रिश्ते में जहां उतार-चढ़ाव जारी है, वहीं 'मंगल लक्ष्मी' में ईशाना का वीडियो वायरल होने के शक में अदित ने नील पर हाथ उठा दिया है. भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी ने सन नियो के सीरियल 'बीनणी' में 'ज्वाला रानी' के किरदार में एंट्री ली है. ज़ी टीवी के शो 'वसुधा' में चंद्रिका, देव के पिता की जान बचाने के लिए हथेली पर कपूर जलाकर कठिन व्रत कर रही हैं, जिसमें वसुधा उनका साथ दे रही हैं. 'मन्नत' में श्रुति के किरदार की मौत का ट्रैक दिखाया गया है. वहीं, 'जाने अनजाने हम मिले' की सुमन चाची यानी शिवानी त्रिवेदी ने पत्रकार से एक्टर बनने के अपने सफर पर बात की और शो के सेट से विदाई लेते हुए अपने किरदार को याद किया. देखिए सास बहू और बेटियां में टेलीविजन दुनिया की ताजा हलचल.