scorecardresearch

SBB: शादी के बाद विदा हुई माही, फिर भी टेंशन में अनुपमा... आखिर क्या है वजह?

मंगल लक्ष्मी के सेट पर अदिति ने कहा, "जैसे ही मैं अम्मा के तरफ बढ़ने जाता हूँ और एक गाड़ी आती है और मुझे ठोकर मारती है और मैं वहीं गिर जाता हूँ." लक्ष्मी का सफर में जिया ने लक्ष्मी पर जानलेवा हमला किया और जाने अनजाने हमले में रीत और राघव का पुर्नविवाह हुआ. ग्लोबल डे ऑफ़ पेरेंट्स के अवसर पर विभिन्न धारावाहिकों में नए मोड़ आए. ऋषिकेश पांडे (इंस्पेक्टर सचिन) ने अपने फिटनेस पर कहा, "फिटनेस इस ऑल अबाउट लाइफ स्टाइल". उन्होंने अपने वर्कआउट, डाइट और टीवी व फिल्मों पर विचार व्यक्त किए, तथा CID टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम में CID 2 में श्रेया की वापसी एवं अन्य धारावाहिकों से जुड़ी जानकारी भी प्रस्तुत की गई. सास बहू और बेटियां में ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स पर चर्चा के साथ टीवी सीरियल्स के अपडेट्स दिए गए. स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में माही की विदाई के बाद आर्यन की तबीयत बिगड़ गई और जल्द ही उसकी मौत का ट्विस्ट आने वाला है, जिसका सच अनुपमा जानती थी. कलर्स टीवी के मन्नत में मन्नत को घर से निकालने की कोशिश हुई पर विक्रांत ने उसका साथ दिया, जबकि मल्ला की साजिश जारी है. ज़ी टीवी के कुमकुम भाग्य में प्रार्थना और शिवांश के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं और रौनक, पायल के खिलाफ सबूत मिलने का दावा कर रहा है. शो का समापन "इज्जत भी मिलेंगे, दौलत भी मिलेंगे, सेवा करो अपने माँ बाप की जन्नत भी मिलेंगे" संदेश के साथ हुआ.