scorecardresearch

SSB: इस हफ्ते सलमान खान नहीं, Rohit Shetty होस्ट करेंगे बिग बॉस, देखें सास, बहू और बेटियां

मनोरंजन जगत में इस हफ्ते कई बड़ी घोषणाएं हुईं. अभिनेता शाहरुख खान दुबई में डैन्यूब प्रॉपर्टीज के एक कमर्शियल टावर का चेहरा बन गए हैं. वहीं, निर्देशक आनंद एल राय और अभिनेता धनुष ने अपनी नई फिल्म 'तेरे इश्क में' के लॉन्च का ऐलान किया है. एक और बड़ी खबर में, 'बजरंगी भाईजान' की हर्षाली मल्होत्रा 10 साल बाद पैन-इंडियन फिल्म 'अखंडा 2' से वापसी कर रही हैं, जिसमें वह दक्षिण के सितारे नंदमुरी बालकृष्ण के साथ नजर आएंगी. अभिनेत्री श्रद्धा दास ने अपनी नई वेब सीरीज 'सर्च' पर भी चर्चा की. रियलिटी शो की दुनिया में, सलमान खान की अनुपस्थिति में रोहित शेट्टी ने 'बिग बॉस' की मेजबानी की. टीवी सीरियल्स में भी ड्रामा भरपूर रहा: 'पति ब्रह्मचारी' में सूरज और ईशा का रोमांस दिखा, 'मन्नत' में एक नई साजिश रची गई, और 'जाने अनजाने हम में' रीत और राघव के बीच टकराव हुआ. इसके अलावा 'जागृति' और 'झल्ली' में भी नए मोड़ आए.