मनोरंजन जगत की इस विशेष रिपोर्ट में टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड की प्रमुख हलचलों का विश्लेषण किया गया है. दंगल टीवी के शो 'नहर अशका' में सूरज ने पिता के विरोध के बावजूद IAS बनने का निर्णय लिया है, वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी अपनी बेटी परी के हक के लिए संघर्ष कर रही हैं. स्टार प्लस के 'अनुपमा' में रजनी का वीडियो वायरल होने के बाद अनुपमा अपनी चोल बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं. 'मंगल लक्ष्मी' में लक्ष्मी ने मंगल को दुर्घटना से बचाया, जो सौम्या के झूठ का पर्दाफाश करने की कोशिश में है. 'मनसुंदर' और 'जगधात्री' में भी पारिवारिक ड्रामा जारी है. बॉलीवुड में राजकुमार राव सौरव गांगुली की बायोपिक और वरुण धवन 'बॉर्डर 2' को लेकर चर्चा में हैं. अक्षय कुमार सोनी टीवी पर 'द व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के साथ वापसी कर रहे हैं, जबकि 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' और नए रियलिटी शो 'द 50' की तैयारियां जोरों पर हैं.