scorecardresearch

Saas Bahu aur Betiyan: अक्षरा की डायरी से खुलेगा आरोही की मौत का सच, रूही का क्या होगा रिएक्शन... देखिए सास बहू और बेटियां

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा को अक्षरा की डायरी मिलती है, जिसमें आरोही की मौत का राज़ खुलता है कि रूही की वजह से एक्सीडेंट हुआ था. दूसरी ओर, स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में माही और आर्यन के रिश्ते को लेकर बवाल मचा हुआ है. अनुपमा माही को समझाने की कोशिश कर रही है कि आर्यन से मिलने के बाद उसे असली प्यार का मतलब समझ में आया. सास बहू और बेटियां में देखिए मनोरंजन जगत की ऐसी ही बड़ी खबरें.