scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: 'मन अति सुंदर' में निहारिका का खौफनाक प्लान, देखिए टीवी-सीरियल्स के अपडेट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान ने डांस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में जगह बनाई है, वहीं 'मंगल लक्ष्मी' में शादी के दिन आदित्य के गायब होने से नया मोड़ आया है. अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे कलर्स टीवी के नए शो 'डॉक्टर आरंभी' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें आदित्य रेडजी और अंजुम फकीह भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. यह शो विश्वासघात और महिला सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित है. दंगल टीवी के शो 'मन अति सुंदर' में निहारिका ने राध्या को फंसाने के लिए रजनी की हत्या की साजिश रची है. इसके अतिरिक्त, 'पति ब्रह्मचारी' में सूरज ने ईशा का साथ दिया है और 'मन्नत' में परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.