प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस का हिट सीरियल है, जिसमें ढेर सारे इमोशनल ट्विस्ट देखने के लिए मिलते हैं. फिलहाल इस सीरियल में घर की औरतें अपने पति के लिए व्रत रखा है और घर में गणगौर की त्यौहार की तैयारियां चल रही है. वहीं आरोही के दिल में अभिमन्यु के लिए प्यार जाग रहा है. सास बहू और बेटियां में देखिए टीवी सीरियल जगत का अपडेट.