आज टीवी सीरियल्स में दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिला. दंगल टीवी के सीरियल मन सुंदर और मन अति सुंदर के महासंगम में हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया, जहां नाहर की याददाश्त खो चुकी है और रूही उसे वापस लाने का प्रयास कर रही है. इस बीच परिवार पर नागिन का हमला हुआ है. सीरियल मेरी भव्य लाइफ में भव्या और रिशांक के रिश्ते में उतार-चढ़ाव जारी हैं, और रिशांक के किरदार के जल्द खत्म होने की खबरें हैं. परिणीति में प्रीत और आदित्य के बीच प्यार की शुरुआत हुई है, लेकिन गलतफहमियां उनके इजहार में बाधा बन रही हैं. आवी डाकिनी में अयान डाकिनी की दुनिया से लौटकर मीरा से माफी मांगता है, हालांकि डाकिनी के वापस आने की आशंका है. टीवी सीरियलों में आगे क्या हुआ, जाननें के लिए देखिए सास, बहू और बेटियां