टीवी सीरियल्स की दुनिया में हाल ही में कई महत्वपूर्ण घटनाएं देखने को मिली हैं. सीरियल मन्नत में अनिरुद्ध का सच सामने आने के बाद मन्नत को पता चला कि अनिरुद्ध ही ऐश्वर्या के साथ गलत करने वाला है, जिससे मन्नत ने अपने पिता पर गुस्सा जताया. परिणति में आदित्य और निशा की सगाई के दौरान नीती और निशा ने प्रीत को फंसाने के लिए मिठाई में मिलावट की, जिससे दादी की तबीयत बिगड़ गई. जाने अनजाने हम मिले में प्रतीक की पहली पत्नी दिव्या ने घर में हंगामा किया और दिव्या के भाई ने प्रतीक की पिटाई की. मंगल लक्ष्मी में कपिल की पूर्व प्रेमिका मोनिषा की एंट्री हुई, जिसे मंगल ने नौकरी दी और कपिल पर मोनिषा को पीटने का आरोप लगा. क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल ने पहले ही हफ्ते में नंबर वन स्थान हासिल किया, जिससे टीम ने जश्न मनाया. शो में परी की सगाई के दौरान पुश्तैनी डायमंड हार गायब हो गया, जिस पर नौकरानी मुन्नी पर इल्जाम लगा, लेकिन बाद में रितिक हार लेकर पहुंचे और स्थिति संभली. रक्षाबंधन के मौके पर अनुपमा, राही, अंश, प्रेम प्रार्थना, अभी अभीरा, अरमान कियारा और सायली दिलीप जैसे कलाकारों ने भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाया. झनक सीरियल में भाई की कमी को लेकर प्रतियोगिता रखी गई. कलाकारों ने अपने बचपन की यादें साझा कीं. साथ ही, बिग बॉस सीज़न 19, कपिल शर्मा के कैफे पर हमले और अन्य धारावाहिकों से जुड़ी खबरें भी सामने आईं.