scorecardresearch

SBB: दंगल टीवी के सीरियल 'कहानी पहले प्यार की में' डांस से आया तमाचे का ट्विस्ट, देखें सास बहू और बेटियां

आज 5 सितंबर को टीचर्स डे और गुड न्यूज टुडे की चौथी वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस खास मौके पर एंटरटेनमेंट जगत से कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. सीरियल 'कहानी पहले प्यार की' में नेहा के टल्ली डांस और तमाचे का ट्विस्ट देखने को मिला, जहां उसकी सास ने उसे फंसाने की कोशिश की. वहीं, सीरियल 'सरू' में सरू ने गुस्से में आकर प्रिंसिपल की कार में आग लगा दी, जिसका कारण चंद्रकांत सर का निर्देश बताया जा रहा है. सबसे चौंकाने वाली खबर सीरियल 'मन्नत' से है, जहां ऐश्वर्या की किडनैपिंग के नाटक के दौरान दादाजी की मौत हो गई. ऐश्वर्या ने इस घटना को एक एक्सीडेंट बताया. मन्नत ने इस घटना का वीडियो बना लिया है और अब वह सबूत के साथ भाग रही है. इसके अलावा, गणेश उत्सव के मौके पर संदीप सिकंद के घर कई सितारों का जमावड़ा लगा. गुड न्यूज़ टुडे आपके लिए लेकर आया है एक स्पेशल स्टोरी, जहां 'सास बहू और बेरियां' की टीम ने 'झल्ली' सीरियल के सेट का दौरा किया. इस दौरान 'निर्भय' यानी प्रथम कुंवर ने दर्शकों को सेट के बिहाइंड द सीन नज़ारे दिखाए. उन्होंने बताया कि यह सेट उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि यहां 'छोटी सरदारनी' की भी शूटिंग हुई थी. प्रथम कुंवर ने सेट पर विराजमान गणपति बाप्पा के दर्शन कराए और बाप्पा से अपने गहरे जुड़ाव के बारे में बताया. संदीप सिकंद के घर पर गणेशोत्सव की धूम दिखी, जहां एकता कपूर, दिव्यांका, विवेक, ऐली, जैस्मिन सहित कई सितारे बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. बिग बॉस सीज़न 19 में अजनूर का झगड़ा और 'छोरियां चली गांव' के नए प्रोमो में अनीता और मायरा की लड़ाई भी सुर्खियों में रही.