scorecardresearch

SBB: सचिन पर रोशनी ने लगाया आरोप, देवरानी और जेठानी में हुई लड़ाई, देखिए सास बहू और बेटियां

टीवी सीरियल 'सास में तेरी साँस' में सुमन और तीर्थ की जोड़ी एक बार फिर से बन रही है. पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन अब वे एक-दूसरे के करीब आ गए हैं. देविका ने विक्रम को वीडियो कॉल पर सुमन और तीर्थ की नजदीकी दिखाई, जिससे विक्रम का दिल टूट गया और वह गुस्से से भर गया. विक्रम अब सुमन और तीर्थ को अलग करने की ठान चुका है. इससे पहले, सुमन और देविका में बहस हुई थी, जहाँ अखिल ने सुमन को भाभी कहा था.