scorecardresearch

SBB: अनिका की जहरीली चाल! मुश्किल में पड़ेगी सरू, गम में डूबा वेद, देखिए सास बहू और बेटियां

ज़ी टीवी के सीरियल सरु में अनिका ने सरु को सबक सिखाने की ठान ली है, जिसके तहत उसने सरु के सैंडल में बिच्छू डाल दिया है. सरु इस बात से अनजान है. वेद का तोहफा लौटाने से वेद दुखी है, जिसे गोरी समझा रही है कि सरु और वेद के बीच कोई गलतफहमी नहीं है. कलर्स टीवी के सीरियल मन्नत में ऐश्वर्य और मल्ला ने अनिरुद्ध पर 25 साल पुराने गुनाह का आरोप लगाया है. मन्नत अपने पिता को गलत फैसला लेने से रोकती है और उनके सर से सारे गुनाह हटाने का वादा करती है.