scorecardresearch

SBB: कलर्स टीवी पर नए सीरियल पति, पत्नी और पंगा की शुरुआत, देखें सास, बहू और बेटियां

मुंबई में नए रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' का भव्य लॉन्च हुआ. इस शो में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी होस्ट की भूमिका में हैं. शो का मुख्य विषय शादी के बाद रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव और 'पंगे' हैं. लॉन्च इवेंट में सात प्रमुख सेलिब्रिटी जोड़ियों ने शिरकत की, जिनमें स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी, हिना खान-रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चांदवानी, गीता फौगाट-पवन कुमार और सुदेश लहरी-ममता लहरी शामिल थे. इन जोड़ियों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे वे रिश्तों में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हैं. यह शो दर्शकों को शादी के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराएगा.