scorecardresearch

SBB: जल्द ही नए सीरियल 'उफ्फ... ये लव है मुश्किल' में नजर आएंगे शब्बीर-आशी, देखिए सास बहू और बेटियां

शब्बीर अहलूवालिया और आशी सिंह जल्द ही सोनी सब के नए सीरियल 'उफ्फ... ये लव है मुश्किल' में नजर आएंगे. इस सीरियल में शब्बीर 'युग' नामक एक वकील का किरदार निभा रहे हैं, जो प्यार और परिवार की उथल-पुथल से जूझ रहा है. आशी सिंह 'कैरी' के रूप में दिखाई देंगी, जिसका किरदार ज़िद्दी और जोशीला है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है.