scorecardresearch

SSB: भोजपुरी स्टार स्मृति सिन्हा से जानें 'महापर्व छठ' की महिमा, देखें सास, बहू और बेटियां

टीवी जगत में ड्रामा और रोमांच चरम पर है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान की कहानी में युवराज की वापसी से खतरनाक मोड़ आया है, वहीं अभिनेत्री श्रुति उल्फत ने सेट पर अपना जन्मदिन मनाया. दंगल टीवी के सीरियल 'मन सुंदर' में नाहर ने सुकून से शादी के लिए परिवार को धमकी दी है. 'मंगल लक्ष्मी' में दिवाली पर एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला, जबकि 'बिग बॉस' में नए कैप्टन का चुनाव हुआ. भोजपुरी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने छठ पूजा के महत्व, तैयारियों और पारंपरिक मेकअप पर बात की, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छठ को यूनेस्को में विशेष स्थान दिलाने की अपील का भी जिक्र किया. स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' में माही और गौतम के रिश्ते को लेकर जबरदस्त ड्रामा जारी है, जहां अनुपमा अपनी बेटी को समझाने का प्रयास कर रही है. माही ने अपनी मां अनुपमा से कहा कि वह बच्ची नहीं है और अपने फैसले खुद ले सकती है. अभिनेता प्रभास ने अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्मों 'द राजा साब' और 'फौजी' के पोस्टर जारी किए. 'उड़ने की आशा' के सेट पर दशहरे के अवसर पर सचिन और सायली राम-सीता के किरदार में नजर आए. इसके अतिरिक्त, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी विरानी ने स्वास्थ्य जागरूकता के लिए बिल गेट्स से वीडियो कॉल पर चर्चा की. मनोरंजन जगत की इन सभी बड़ी खबरों को 'सास, बहू और बेटियां' में विस्तार से देखें.