scorecardresearch

Yeh Hai Chahatein New Episode: ये है चाहतें में हुआ मानसी का मर्डर, गोविंद को लगी हथकड़ी

स्टार प्लस के सीरियल ये हैं चाहते में सम्राट और गोविंद मानसी से मिलने होटल पहुंचे हैं. यहां पर मानसी से दोनों को मिलने पहुंचे हैं. लेकिन जब वह वहां पहुंचे तो वहां पर उन्हें मानसी की लाश दिखाई दी. वहीं सम्राट और गोविंद के पीछे-पीछे नयनतारा, इशानी और मोहिनी भी वहां पर पहुंच गए. वह भी मानसी को मरा हुआ देख हैरान रह गए.