स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में डिंपी और समर की शादी में शामिल होने के लिए अनुज आ गया है. पूजा के समय जहां पर अनुपमा को बैठना चाहिए था. वहां पर माया बैठ गई है. इसी दौरान अनुपमा फूल लेने जाती है और उसका पैर फिसल जाता है. जिसके चलते वह गिरने लगती है. तभी अनुज उसे संभाल लेता है.