scorecardresearch

Saas Bahu aur Betiyan: सास बहू और स्वाद जल्द होने वाला है रिलीज़! देखिए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

संडे स्पेशल में मनोरंजन जगत से कई प्रमुख खबरें सामने आईं. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के डीजीपी ऑफिस में साइबर जागरूकता माह के दौरान अपनी बेटी के साथ हुए साइबर हादसे का खुलासा किया, जिसमें उनकी बेटी को एक मैसेज आया था. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पांच साल बाद अपना पासपोर्ट वापस मिला. टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करने जयपुर जा रही है. 'अनुपमा' में समर की आत्मा ने अनुपमा को अपने कातिल के जिंदा होने की जानकारी दी. अभिनेत्री अदिति गुप्ता जुड़वां बेटियों की मां बनीं. बालाजी टेलीफिल्म्स का नया डिजिटल शो 'सास बहू और स्वाद' जल्द ही यूट्यूब पर आ रहा है, जो फूड स्टाइलिंग और पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है. 'सास, बहू और बेटियां' की टीम आगरा के ताजमहल पहुंची और 'आगरा गरबराज 2025' कार्यक्रम में शामिल हुई. टीवी सीरियल्स में 'जागृति' में सूरज और जागृति को जहरीले इंजेक्शन दिए गए, जबकि 'मंगल लक्ष्मी' में हल्दी की रस्म के दौरान शगुन की चूड़ियां टूटने से शादी टूटने की आशंका बढ़ी. 'मन्नत' में नीतू को पैनिक अटैक आया और विक्रांत की असली माँ का रहस्य सामने आया. 'मानती सुंदर' में राध्या का अपहरण हुआ. दंगल टीवी के सीरियल 'झल्ली' में एक हादसे के कारण अमृत का बच्चा नहीं रहेगा और निर्भय को गंभीर चोटें आएंगी. जल्द ही नया शो 'घरवाली पेड़वाली' आ रहा है, जो कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण है.