रक्षंदा खान एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं जो अपने नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. वह "जस्सी जैसी कोई नहीं", "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" और "नागिन" जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं. उनके आगामी सीरियल "धाकड़ बीरा" में वह नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगी.