scorecardresearch

TMKOC : मिलिए प्रिया आहूजा से, तारक मेहता शो में रीता रिपोर्टर का निभाती हैं किरदार

सोनी सब के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीता रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाली प्रिया आहूजा की देखिये हैप्पी फैमिली, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव और प्रिया आहूजा असल ज़िन्दगी में पति पत्नी हैं. इनका एक प्यारा सा बेटा भी है, जिसका नाम अरदास है. नवरात्रि के पावन मौके पर प्रिया आहूजा और मालव ने गरबा डांस किया है.