scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: टीवी शो 'पति ब्रह्मचारी' में नया ट्विस्ट, देखिए टीवी सीरियल्स की दुनिया के बड़े अपडेट

टीवी सीरियल्स की दुनिया में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं. ज़ी टीवी के शो 'जाने अनजाने हम मिले' में, रीत (आयुषी खुराना) एक स्टिंग ऑपरेशन के लिए भेष बदलती है, लेकिन उसकी जान खतरे में पड़ जाती है, जिसके बाद राघव (भरत अहलावत) उसकी रक्षा करता है. वहीं, दंगल टीवी के शो 'पति ब्रह्मचारी' में, सूरज (आशीष दीक्षित) अपनी बेटी के गायब होने पर मोनिका और पूरन की लापरवाही पर भड़क उठता है. एक और शो 'रिमझिम' में, समीर (हिमांशु अवस्थी) क्लब में रिमझिम (यशिका शर्मा) को नशा देकर बेइज्जत करता है. उधर 'रंगबाजी दिलों की' में शिवांगी अपनी सास पुष्पा की एक साजिश को नाकाम कर देती है. इसी बीच, कलर्स टीवी पर नया शो 'महादेव एंड संस' लॉन्च हुआ है, जिसमें शक्ति आनंद और स्नेहा वाघ मुख्य भूमिका में हैं. शो के लॉन्च इवेंट पर मानसी साल्वी और गर्विता साधवानी ने भी अपने किरदारों पर चर्चा की.