scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: सीरत कपूर का नया शो 'Gharwali Pedwali', देखिए मनोरंजन जगत से जुड़ी बड़ी खबरें

मनोरंजन जगत में आज कई बड़ी खबरें सामने आईं. टीवी एक्ट्रेस सीरत कपूर अब &TV के नए शो 'घरवाली पेड़वाली' में 'सावी' के किरदार में दिखेंगी, उन्होंने निहारिका रॉय को रिप्लेस किया है. 'इमली' और 'रब से है दुआ' में नेगेटिव किरदारों के बाद यह उनका पहला पॉजिटिव लीड रोल है. सीरत ने अपने किरदार को मॉडर्न और अपनी वैल्यूज से जुड़ा हुआ बताया है. वहीं, कलर्स टीवी के शो 'मंगल लक्ष्मी' में करण को गोली लगने के बाद लक्ष्मी जंगल में उसका इलाज कर रही है. उधर, दंगल टीवी के 'मन अतिसुंदर' में राधा का दिल टूट गया है. मनोरंजन की दुनिया में एक और बड़ी खबर यह है कि हॉलीवुड डायरेक्टर माइकल बे, भानुशाली स्टूडियोज और एआर रहमान के साथ एक भारतीय फिल्म बनाएंगे.