scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: अरमान-अभिराज का रिश्ता खत्म? 7 साल बाद भी प्यार अधूरा!..देखिए सास बहू और बेटियां

इस सप्ताह विभिन्न धारावाहिकों में कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए. एक सीरियल में तारा ने शादी से पहले डीएनए टेस्ट की मांग की, जिसके बाद रिपोर्ट बदलने का प्रयास हुआ और उर्मिला ने उसे बदल दिया. 'मन्नत' में विक्रांत को अतीत के एक नाम से पैनिक अटैक आया, और मन्नत को पता चला कि विक्रांत ने ही बचपन में उसे बचाया था. 'जागृति' में कालीकांत ने सूरज को मारने की धमकी दी; सूरज ने कन्फेशन रिकॉर्ड किया और जागृति ने उसे अंडरग्राउंड होने को कहा. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा ने अरमान से दूर जाने का फैसला किया, जबकि अरमान ने प्यार का इजहार किया. 'अनुपमा' में अनुपमा समर की मौत का सच जानने के लिए दृढ़ है. 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल की मेहंदी और संगीत की रस्मों के दौरान बुआ दादी ने उसे नीचा दिखाने की कोशिश की. देखिए सास बहू और बेटियां.