टीवी सीरियल 'मेरी भव्या लाइफ' में भव्या को अपने पिता की जेल से जुड़े कुछ सबूत मिले हैं. उसे शक है कि रिशांक के परिवार वाले ही इसके पीछे हैं. रिशांक भव्या को सच्चाई जानने से रोकने की कोशिश कर रहा है. कहानी में एक नए विलेन शांति की एंट्री हुई है, जो बुआमा को धमकी देती है. भव्या और रिशांक मिलकर असली गुनहगार का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 'परिणीति' सीरियल में नीती ने गुंडों को काम पर रखा था, लेकिन वे उसी के खिलाफ हो गए. परी ने नीती को गुंडों से बचाया. नीती अस्पताल में आदित्य की दादी सुषमा से मिलने गई, जिनका एक्सीडेंट नीती की वजह से हुआ था. नीती ने आदित्य को गुमराह किया और बताया कि निशा ने सुषमा की जान बचाई है. नीती का मकसद आदित्य से शादी करके सुषमा की सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करना है. आदित्य एक मुसीबत में फंसने वाला है और निशा उसे बचाने की कोशिश कर रही है. 'जनक' सीरियल में जनक घर छोड़कर बाहर निकल गई, जिससे परिवार वाले नाराज हैं. उसे शादी के मेहमानों की मेहमाननवाजी की जिम्मेदारी दी गई है.