scorecardresearch

'ये रिश्ता क्या कहलाता है': अक्षरा को अभिमन्यु के खिलाफ भड़का रही आरोही, क्या अक्षरा-अभिमन्यु के रिश्तों में आएगी खटास?

स्टार प्लस के हिट सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु की दोस्त अनीशा की एंट्री हो गई है. अनीशा की एंट्री के बाद से आरोही को अभिमन्यु पर शक हो रहा है. यही बात आरोही अक्षरा से कहती है और उसे भड़काने में लगी है. आरोही, अभिमन्यु और अक्षरा के रिश्तों में शक की दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अक्षरा को अपने अभिमन्यु पर पूरा भरोसा है. देखें सास बहू और बेटियां.