scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: सेलिब्रिटी बैश में लगा सितारों का मेला, अशनूर और शिव ठाकरे ने जमाया रंग, देखिए सास बहू और बेटियां

टीवी जगत में 'सास, बहू और बेटियां' और 'आई डब्ल्यू एम बज़' द्वारा आयोजित एक न्यू ईयर पार्टी में कई सितारे शामिल हुए, जिसमें 'बिग बॉस' फेम शिव ठाकरे और अशनूर कौर रेड कार्पेट पर नज़र आए. वहीं, टीवी सीरियल्स में भी काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पोद्दार फर्म को बचाने के लिए अरमान 85 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कृष द्वारा फर्म बेचने के बाद दादीसा गहरे सदमे में हैं. 'मंगल लक्ष्मी' में विषकन्या ने करण को बचाने के लिए लक्ष्मी के सामने एक शर्त रखी है, और शो में सौम्या की गोद भराई के दौरान एक हादसा होते-होते टला. दंगल टीवी के शो 'रिमझिम' में मुंह दिखाई की रस्म के दौरान ड्रामा हुआ, जहां समीर नाखुश दिखे. इसके अलावा, सलमान खान के जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र जारी किया गया, जो 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी.