scorecardresearch

Pyar Ka Pehla Naam Radha Mohan: राधा-मोहन के बीच कम हुई दूरियां, आशिकी में डूबे नजर आए दोनों

जी टीवी के सीरियल प्यार का पहला नाम- राधा मोहन में आज राधा और मोहन आशिकी में डूब गए है. दोनों के बीच की दूरी कम हो गई है. दोनों एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं. राधा तो मोहन सेो प्यार तो करती ही है वहीं अब मोहन राधा के पीछे-पीछे भाग रहे हैं.