scorecardresearch

26 जुलाई को कारगिल विजय की 26वीं वर्षगांठ, पिछले 26 साल में भारत की सेना और कितनी हुई दमदार, देखिए द्रास से ग्राउंड रिपोर्ट

कल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे हो रहे हैं। यह अवसर खास है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला विजय दिवस है। भारतीय सेना ने द्रास में अपना दमखम दिखाया है। सेना नए हथियार और नई तकनीक से लैस है। ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर नौ टेरर टारगेट्स को नेस्तनाबूद किया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को खत्म किया.