scorecardresearch

Magh Mela 2026: प्रयागराज माघ मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मकर संक्रांति पर 80 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

माघ मेले में मकर संक्रांति के स्नान की जबरदस्त रौनक है आज सुबह से संगम पर स्नान के लिए लाखों की तादाद में लोग आए। और प्रशासन का दावा है कि आंकड़ा 80 लाख से ज्यादा रहा। कल यानी गुरुवार को भी मकर संक्रांति का स्नान होगा, और माना जा रहा है कि आंकड़ा 2 करोड़ पार जा सकता है। इस आंकड़े से आप समझ सकते हैं माघ मेले को लेकर यूं ही मिनी महाकुंभ नहीं कहा जा रहा है। आज आपको संक्रांति स्नान की धूम, कल के स्नान की तैयारी के साथ साथ मेले के हैरान करने वाले रंग दिखाएंगे। साथ ही मिलावाएंगे जंगम जोगियों से, जिनका शिव पुराण गायन मेले की रौनक बढा रहा है।