scorecardresearch

Magh Mela 2026: बसंत पंचमी पर टूटा रिकॉर्ड, संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

प्रयागराज के माघ मेले में बसंत पंचमी के अवसर पर आस्था का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला. गुड न्यूज़ टुडे की एंकर श्वेता झा ने बताया कि 'मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की तादाद 2 करोड़ तक पहुंच गई है.' इस पावन अवसर पर मोक्षदायिनी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं और तीन कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है. विशेष आकर्षण के केंद्र मौनी बाबा रहे, जिन्होंने आतंकवाद के खात्मे के संकल्प के साथ लेटकर संगम तक की दूरी तय की. वहीं, गोल्डन बाबा और पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने भी पवित्र स्नान किया. प्रशासन के अनुसार, रविवार तक यह आंकड़ा 4 करोड़ के पार जा सकता है.