scorecardresearch

देश में आस्था का महासैलाब, काशी में जले 20 लाख दीये तो स्वर्ण मंदिर में प्रकाश पर्व का उल्लास

आस्था के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा पर पूरे देश में भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। काशी, अयोध्या से लेकर अमृतसर तक देव दीपावली और प्रकाश पर्व की धूम रही, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी काशी में भाग लिया। एक श्रद्धालु ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'एकदम जैसे लग रहा है कि बनारस में शिव की नगरी को एकदम जकड़े हुए शरण में लिए हुए महादेव हम सब भक्तों के लिए।' काशी के 84 घाटों पर 20 लाख से अधिक दीये जलाए गए, जिसका शुभारंभ सीएम योगी ने नमो घाट से किया.