आज हम बात कर रहे हैं गाजा में चल रही जंग की जो 11 महीने बाद भी खत्म होती नजर नहीं आती. बल्कि इजरायल की सेना ने गाजा के बाद अब वेस्ट बैंक के इलाके में हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल की दलील है कि वहां भी हमास के लड़ाके छिपे हुए हैं और उनकी तलाश में आईडीएफ ने पूरे इलाके की तस्वीर बदल दी है.