ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर जवानों को बधाई देने और दुनिया को भारत का दम दिखाने, प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस गए थे, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे. दुनिया को पाकिस्तान की हार और उसके दुष्प्रचार का सबूत दिखाया. लगे हाथ साफ लफ्जों में कहा कि पाकिस्तान जैसे देश के पास परमाणु हथियारों का होना ठीक नहीं. उसकी निगरानी IAEA यानी International Atomic Energy Agency को करनी चाहिए. यानी ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत पाकिस्तान पर कूटनीतिक शिकंजा कसने की तैयारी में है, देखिये ये रिपोर्ट.