scorecardresearch

Spy Balloon: गुब्बारे से भारत समेत दुनिया के तमाम देशों की जासूसी कर रहा चीन, जानिए क्या है पूरा मामला

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की विस्तारवादी हसरतें इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं कि वो अब किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. अमेरिकी इंटेलिजेंस का दावा है कि स्पाई बैलून के जरिए चीन दुनियाभर के देशों की मिलिट्री साइट्स पर नजर रख रहा है. अमेरिकी अधिकारियों ने ये भी दावा किया है कि चीन ने स्पाई बैलून भेजकर भारत की भी जासूसी की है. इसके अलावा वो जापान, ताइवान और फिलिपींस के एयरस्पेस में भी घुसपैठ कर चुका है.

US intelligence claims that China is monitoring military sites of countries around the world through spy balloons.