scorecardresearch

Israel-Hamas War: 4 दिन तक कोई जंग नहीं, देखें इजरायल-हमास में क्या डील हुई

इजरायल और हमास जंग के 49वें दिन हमास ने 13 बंधकों को रिहा कर दिया है. इनमें से 12 बंधक थाइलैंड के हैं. समझौते के मुताबिक, हमास चार दिन में 50 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल होंगी. वहीं, हर इजरायली बंधक के बदले इजरायल अपने जेलों में बंद 3 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा. यानी कुल 150 फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा.

On the 49th day of the war between Israel and Hamas, Hamas released 13 hostages. According to the agreement, Hamas will release 50 hostages, including children and women, in four days.