रूस से दो S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी अगस्त 2026 तक होगी हालांकि 2024 तक ही इसे भारत को मिल जाने की उम्मीद थी लेकिन यूक्रेन के साथ युद्ध के चलते दोनों की डिलीवरी में देरी हुई है. भारत ने एस-400 के पांच स्क्वाड्रन खरीदने के लिए रूस के साथ 35 हजार करोड़ का समझौता किया था. इनमें से तीन भारत के पास आ चुके हैं और उनकी सरहद पर तैनाती भी हो चुकी है.
Russia will deliver the remaining two S-400 air defence system to India by 2026. Watch this show to know more.