अमरनाथ यात्रा शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और श्रद्धालुओं का आंकड़ा 1,00,000 को पार कर गया है. यह बड़ी बात है क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले की वजह से आशंका थी कि शायद भय की वजह से भक्त पहले की तरह यात्रा में शामिल ना हों. पर पहलगाम और बालटाल के बेस कैंप पर तस्वीर बिल्कुल अलग है. यहाँ देश के अलग-अलग इलाकों से आए हर उम्र के लोगों में यात्रा को लेकर जबरदस्त जोश है. कई लोग तो सिर्फ इसलिए यात्रा में शामिल हुए हैं ताकि आतंकवाद को करारा जवाब दिया जा सके. एक श्रद्धालु ने कहा, "जिसे बाबा ने बुलाया वो रुक नहीं पाया.