scorecardresearch

Amarnath Yatra के पूरे होने वाले हैं 30 दिन, अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, टूट सकता है पिछले साल का रिकॉर्ड

3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई और अब जब 30 दिन पूरे होने को हैं। श्रद्धालुओं का आंकडा 4 लाख पार हो गया है। यात्रा अभी रक्षा बंधन तक चलने वाली है। उम्मीद की जा सकती है कि आखिरी दिन तक आंकड़ा साढे पांच लाख तक जा सकता है। यानी पिछले साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। ये बड़ी बात है। क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद आशंकाओं के साए में इस साल यात्रा शुरू हुई। माना जा रहा था कि यात्रा में शिवभक्तों की तादाद कम हो सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार और सुरक्षाबलों के इंतजाम और श्रद्धालुओं की अटूट आस्था ने अमरनाथ घाटी को गुलजार कर दिया। देखिये ये रिपोर्ट