scorecardresearch

Amarnath Yatra आखिरी पड़ाव में, 9 अगस्त को होगा समापन, देखिए ये रिपोर्ट

हम बात कर रहे हैं अमरनाथ यात्रा की। जो अब अपने आखिरी पडाव में है। 9 अगस्त को यानी रक्षा बंधन के साथ यात्रा का समापन होना है। पर मौसम की वजह से शायद यात्रा जल्दी ही रोकनी पड़े अभी दोनों रास्तों से यात्रा को स्थगित करना पड़ा है. आज आपको इस साल यात्रा की उपलब्धियां बताएंगे। समझेंगे कि इस साल हफ्ते भर बाद ही हिमलिंग क्यों अंतर्ध्यान हो गया। फिर बात होगी छड़ी मुबारक की। जो जल्दी ही अमरनाथ गुफा के रास्ते पर होगी। और पवित्र गुफा में छडी मुबारक के जाने और पूजा पाठ के साथ ही अमरनाथ यात्रा का समापन होगा। इसलिए आज आपको छड़ी मुबारक का महत्व भी बताएंगे। और आखिर में चलेंगे देवघर। और बाबाधाम मंदिर की अहमियत बताएंगे.