Gujarat Flood & Rain: आज हम बात कर रहे हैं गुजरात के सैलाब में फंसी जिन्दगी और हर जान बचाने के लिए जी जान से जुटी रेस्क्यू टीम की. बारिश और बाढ से गुजरात इस वक्त बड़े संकट का सामना कर रहा है लेकिन सेना और कोस्ट गार्ड की टीम हर तरह से लोगों की हिफाजत करने में जुटी है. आज आपको रेस्क्यू की हैरतअंगेज तस्वीरें दिखाएंगे. साथ ही चक्रवाती तूफान (Chakravarti Tufan) के बारे में बताएंगे.