scorecardresearch

Assam Flood: असम में जवानों ने संभाला मोर्चा, NDRF और SDRF की टीमें कर रहीं बाढ़ पीड़ितों की मदद

असम की बाढ़ में पीड़ितों को बचाने के लिए भारतीय सेना, NDRF और SDRF के जवान जलदेवता बनकर बाढ़ के पानी में उतर चुके हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देश के जांबाज रात दिन जुटे हुए हैं. जिससे उनकी मुश्किलें थोड़ी आसान हो गई हैं. जवान बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं, बल्कि उनकी हर मदद के लिए आगे आ रहे हैं. देखें शुभ मंगल सावधान.

To save the victims of Assam floods, the soldiers of Indian Army, NDRF and SDRF have descended into the flood waters as water gods. The country's bravehearts are working day and night to help the flood victims. Due to which their problems have become a little easier. The jawans are taking the flood victims to safer places. Not only this, but they are coming forward for every help. Watch the Shubh Mangal Saavdhan.