scorecardresearch

Weather Update: अस्सी घाट पर पानी तो नमो घाट भी जलमग्न, पहाड़ों में बारिश से आफत, देखिए कहां कहां बाढ़ और बारिश ने मचाई तबाही

मानसून की भारी बारिश ने देश के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित किया है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से काशी के सभी 84 घाट जलमग्न हो गए हैं। अस्सी घाट और नमो घाट भी पानी में डूब चुके हैं। प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए गंगा में नाव चलाने पर रोक लगा दी है। शहर की गलियों में पानी भरने की आशंका बनी हुई है। धार्मिक क्रियाकलाप छतों पर हो रहे हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद नदी-नालों में उफान है। विकासनगर में एक कार तेज बहाव में बह गई, लेकिन ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया। देहरादून में स्वर्ण नदी में फंसे तीन लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाया.