मोर्चे पर पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारत ने उसे कूटनीति का भी पाठ पढा दिया है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ गलती से पाकिस्तान की सरहद में चले गए थे। और पाकिस्तान रेंजर्स उन्हें अपने साथ ले गए। बीएसएफ की तरफ से उनकी मांग की गई पर पाकिस्तान टालता रहा। इस बीच लडाई शुरू हो गई । और पूर्णम कुमार की वापसी मुश्किल नजर आने लगी। लेकिन लडाई खत्म होते ही भारत ने कूटनीतिक चैनल खोला। पाकिस्तान पर दबाव बनाया। और आज सुबह अटारी-वाघा बॉर्डर से बीएसएफ जवान की देश वापसी हो गई। देखिये ये रिपोर्ट