चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है, केदारनाथ में कपाट खुलने के 4 दिन में ही आंकड़ा 1 लाख पार कर गया और बद्रीनाथ में भी भक्तों का तांता लगा है. इस बीच, अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां 3 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए 3.6 लाख से ज़्यादा पंजीकरण हो चुके हैं. बद्रीनाथ में पहली बार सुरक्षा का ज़िम्मा आईटीबीपी को सौंपा गया है और दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है. हालांकि, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 8 मई तक भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है, जिससे यात्रा प्रभावित हो सकती है और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.