आस्था और भक्ति के रंग से सराबोर ये तस्वीरें देवभूमि के चार धामों में एक गंगोत्री धाम की हैं. जिसके कपाट आज अक्षय तृतीया के मौके पर खोल दिए गए हैं. तय मुहूर्त में मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंची और फिर मंदिर के पंडा-पुरोहितों ने पूजा संपन्न कराई. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए और उन्होंने मां गंगा की आरती की.