scorecardresearch

चीन के पूर्व विदेश मंत्री Qin Gang की संदिग्ध हालात में मौत, अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया में चौंकाने वाला दावा

चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. 6 महीने पहले उन्हें जासूसी का आरोप लगाते हुए पद से हटा दिया गया था और तब से वो गायब थे. इस बीच अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग और पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू की हत्या हो चुकी है. उन्हें टॉर्चर कर मार दिया गया है और ये सब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इशारों पर हुआ है.

China's ex-Foreign Minister Qin Gang has died under suspicious circumstances. Six months ago, he was removed from his post on allegations of espionage and since then he was missing.