scorecardresearch

China-Taiwan: युद्ध के बादल ? ताइवान के एयरस्पेस में घुसे चीन के लड़ाकू विमान

चीन ताइवान को धौंस दिखाने लिए उसकी सीमा के पास युद्धाभ्यास कर रहा है और बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर डराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन ताइवान चीन के सामने तनकर खड़ा हो गया है और जंग में दो दो हाथ करने का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन सवाल है कि अगर युद्ध हुआ तो इसका अंजाम क्या होगा. वैसे ताइवान के पास सैन्य ताकत चीन के मुकाबले ना के बराबर है लेकिन भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि चीन ताइवान के चक्कर में फंस सकता है.

China is conducting maneuvers near its border to intimidate Taiwan and is trying to intimidate by firing ballistic missiles. But Taiwan has stood upright in front of China and has also announced to do two hands in the war. Watch the video to know more.